स्वरस्य कम्पो गमक: श्रोतृचित्तसुखावह:।
सितार में गमक मिठास उत्पन्न करने के लिए एक उत्तम क्रिया है। मींड, जमजमा, मुर्की एवं गिटकिड़ी आदि सभी गमक के हीं प्रकार हैं। परन्तु जब किसी स्वर की श्रुतियों को उससे आगे-पीछे की श्रुतियों में इस प्रकार मिला दिया जाये की आगे-पीछे के स्वर सुनाई न देकर, जिस स्वर पर यह क्रिया कर रहे हैं, केवल वही स्वर सुनाई दे तो इस क्रिया को गमक कहते हैं.
नीचे स्वर से हिलते हुये ऊंचे स्वर पर जाने से गमक होता है। यह दो स्वरों से उत्पन्न होता है, और मीड़ के सहीरे बजाया जाता है।
गमक ७ प्रकार के होते हैं -
स्फुरितं कम्पितं लीनं स्तिमितांदोलितावपि
आहतं त्रिकभिन्नं च सप्तैते गमक: स्मृता।।
This website is very very helpful website then others. I really love
ReplyDeletetheir answers. Thankyou ..😊💜🖤