The sanskar bharti of Hazaribag unit organized a workshop on Kathak during 1-June-2015 to 7th June 2015. It was well organized and successfully executed by Smt. Raksha Singh David.
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा हजारीबाग, झारखण्ड में सात दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्रीमती रक्षा सिंह डेविड जो पंडित बिरजू महाराज जी की परम प्रिय शिष्या हैं, द्वारा दिनांक १-जून २०१५ से दिनांक ६-जून-२०१५ इस कार्यशाला का सञ्चालन किया गया.
कार्यशाला का समापन समारोह दिनांक ७-जून-२०१५ को विवेकानंद सभागार, विनोबा भावे विश्विद्यालय परिसर, हजारीबाग में किया गया. जिसमें कार्यशाला में भाग लेनेवाले बच्चों के द्वारा प्रस्तुति के साथ साथ श्रीमती रक्षा सिंह डेविड द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी. जिनकी वीडियो youtube पर अपलोड की गयी है. जिसका आनंद आप सभी निम्न लिंक्स पर क्लिक कर ले सकते हैं. खासकर गर्मी की छुट्टी होने के कारण जिन्होंने इस समापन समारोह को मिस किया है वे भी इसका आनंद ले सकेंगे.
कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा हजारीबाग, झारखण्ड में सात दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्रीमती रक्षा सिंह डेविड जो पंडित बिरजू महाराज जी की परम प्रिय शिष्या हैं, द्वारा दिनांक १-जून २०१५ से दिनांक ६-जून-२०१५ इस कार्यशाला का सञ्चालन किया गया.
कार्यशाला का समापन समारोह दिनांक ७-जून-२०१५ को विवेकानंद सभागार, विनोबा भावे विश्विद्यालय परिसर, हजारीबाग में किया गया. जिसमें कार्यशाला में भाग लेनेवाले बच्चों के द्वारा प्रस्तुति के साथ साथ श्रीमती रक्षा सिंह डेविड द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी. जिनकी वीडियो youtube पर अपलोड की गयी है. जिसका आनंद आप सभी निम्न लिंक्स पर क्लिक कर ले सकते हैं. खासकर गर्मी की छुट्टी होने के कारण जिन्होंने इस समापन समारोह को मिस किया है वे भी इसका आनंद ले सकेंगे.
No comments:
Post a Comment